रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
जिला - पटना
आज हम बात कर रहे हैं गरीबों के मसीहा और वीमेन केयर नर्शिंग होम की संचालिका डॉ रश्मि लता सिन्हा के बारे मेंlडॉ रश्मि स्त्री और बांझपन रोग विशेषग हैं l हर दिन ये गरीब मरीजो का इलाज मुफ्त करती हैं, और जरूरत परने पे वे दवाईयां भी मुफ्त देती है l ईमानदार इतनी की अगर कोई इन्हे कमिशन देना चाहे तो उसपे क्रोधित हो जाती है l पटना के लोगों को इनपे बहुत गर्व है! आइये हमसब मिलके इनके अच्छाई को लोगों तक पहुँचाने का काम करें और इनको प्रोत्साहित करे की ऐसे ही नेक काम समाज के हित में करते रहे।