Header Ads Widget

अपने चुनाव प्रचार के दौरान परसा पहुंची लालू प्रसाद यादव की बेटी पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मीसा भारती ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी



पटना।अपने चुनाव प्रचार के दौरान परसा पहुंची लालू प्रसाद यादव की बेटी पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मीसा भारती ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी 

 उन्होंने बताया की केंद्र सरकार लगातार मनमानी कर रही हैं, ईडी, सीबीआई जैसे तंत्रों का इस्तेमाल कर राजनीति कर रहीं हैं। इस बार जानता मालिक इसका पूरा हिसाब करेगी


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆 

उन्होंने बताया कि युवावर्ग , किसान , अति- पिछड़ा वर्ग सभी इनसे नाखुश है

उन्होंने कटाक्ष करते हुए बताया कि इंडिया अलायन्स को पुरी देश की जनता का साथ मिल रहा है ,और जो 400 पार का नारा हैं , कहीं उल्टा ना पड़ जाए।

साथ ही साथ उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जानता उन्हें बहुमत दिला रही है,और पिछले 5 वर्षों में जिस तरह से एनडीए सरकार ने पाटलिपुत्र की जनता को धूमिल किया है, इसका हिसाब जनता अपना मतदान देकर जवाब देगी।

 विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का आना-जाना लगा रहता है नीतीश कुमार 9 बार इधर से उधर गए उसे पर कोई उनसे पूछ नहीं रहा है


 उन्होंने कहा कि आज पाटलिपुत्र की जनता चुनाव लड़ रही है हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और पाटलिपुत्र की जनता ही केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है उन्होंने यह भी कहा कि सवाल सीधा है कि क्या आज केंद्र सरकार के साथ महिलाएं हैं जो महंगाई से परेशान है क्या केंद्र सरकार के साथ नौजवान है जो बेरोजगारी से परेशान है केंद्र सरकार के साथ. कौन सा तबका है जो केंद्र सरकार के साथ खुश.

 एक बार फिर कहा कि हमने पहले भी कहा था कि जिस तरीके से यह लोग जांच कर रहे हैं हमारी भी सरकार आएगी तो हम भी जांच करेंगे उसमें जो दोषी होगा निश्चित तौर पर वह जेल जाएगा 

बाइट मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की बेटी पाटलिपुत्र से उम्मीदवार

Slug मीसा भारती बाइट