Header Ads Widget

ज्योत्सना उपाध्याय को मिला सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर अवार्ड 2024 से सम्मनित




एस.डी.बी. आई. टी, देहरादून की ज्योत्सना उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया । इस पुरुस्कार के लिए!ज्योत्सना उपाध्याय की चयन देश जाने माँने वैज्ञानिको शिक्षाविदों,विषय विशेषज्ञयो द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया गया, ज्योत्सना उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ महिला 2024 विज्ञान के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे उच्च स्तर शोध कार्यों, उत्तराखंड की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योग्यदान दिया जा रहा है।

यह पुरुस्कार इनको फार्मा लोक के सहयोग से आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस कई राज्यों से आये रिसर्चर एवं प्रोफेसर ने बधाई दी । ज्योत्सना उपाध्याय वर्तमान में एस.डी.बी. आई. टी, देहरादून के फार्मा विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है ।