पटना। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के बापू कक्ष में सेक्सुअल, रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स (एसआरएचआर) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेस्टलेस डेवेलपमेंट इंडिया द्वारा किया गया था। जिसमें महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। सेमिनार में विभिन्न संस्थाओं के वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं।
कार्यक्रम का संचालन मनी राज सिंह की अध्यक्षता में हुआ एवं मंच संचालन करते हुए काजल कुमारी ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य युवाओं और समुदाय को इस महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक करना है, ताकि वे समाज में स्वास्थ्य और जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूक बन सकें।
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने युवाओं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और विकास, सामाजिक समावेशन, गर्भनिरोधक उपायों की जरूरत पर अपनी बात रखीं।
इस अवसर पर पोथी पथरी फ़ाउंडेशन की संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता रीचा राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार ज्योति मिश्रा, डी डी न्यूज़ की एंकर व कवयित्री प्रेरणा प्रताप, रेडियो मिर्ची की उद्घोषिका रमा मूर्ति, मीडिया शिक्षाविद पूजा कौशिक, कला उद्यमी अंकिता राज, बिहार यूथ फ़ॉर चाइल्ड राइट्स की संस्थापक व डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता प्रियस्वरा भारती सीविल एंजिनीयर अनिरुध,एच एच एफ सी ट्रस्ट,पटना के सदस्य व कई अन्य युवा एवं श्रमिक वर्ग के लोगों ने अपना अनुभव साझा किया।
वहीं, न्यूट्रीशनिस्ट सुष्मिता सिंह ने यौन शिक्षा के सभी पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सेक्स से जुड़ी भावनाएं, जिम्मेदारियां, मनुष्य के शरीर की रचना,यौन क्रियाकलाप, प्रजननता, इसके लिए सही उम्र, प्रजनन के अधिकार, सुरक्षित सेक्स, जन्म नियंत्रण व सेक्स में संयम जैसे विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी, शिक्षा हर स्कूल, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व परिवार के अभिभावकों द्वारा दी जानी चाहिए।
सेमिनार के अंत में स्किट व पीपीटी के माध्यम से एसआरएचआर से जुड़ी जानकारी दी गई।