Header Ads Widget

बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का चार पहर हुआ पूजा,भजन कीर्तन का हुआ आयोजन उमड़ी भक्तों की भीड़



  • बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का चार पहर हुआ पूजा,भजन कीर्तन का हुआ आयोजन उमड़ी भक्तों की भीड़
  • पूजा में देखने के लिए लगी रही भक्तों की भीड़,भव्य रूप से सजाया गया था मंदिर
  • सेल्फी लेने की लगी रही होड़, गायक रेशमी के भजन पर झूमते रहे भक्तगण

महाशिवरात्रि को लेकर शुक्रवार की रात बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का चार पहर पूजा किया गया। यह पूजा मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा के द्वारा किया गया।जिसमें सैकड़ों भक्तों ने पूरी रात उपस्थिति बनाए रखें।इस दौरान पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था।पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही।

इस दौरान आकर्षक रूप से सजाये गये मंदिर के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही।भजन कीर्तन के गायक सेखर कुमार शशि, मिथिलेश कुमार, रेशमी कुमारी, अरुण आनंद, भोला विश्वास, विद्यानंद सिंह, मिहिर झा आदि गायकों के द्वारा भक्ति जागरण में दर्जनों भजन गाये। अपने भजनों के द्वारा सभी भक्तों को नाचने झूमने को मजबूर कर दिया। खासकर गायक रेशमी कुमारी ने मुझे दास बना कर रख लेना महादेव तू अपने चरणों में...हम नय जयबे कौभर घर हमरा डर लागय छह...भजन गाये।




इस भजन पर भक्तों ने काफी आकर्षित होकर भजन पर नाचते झूमते भी देखे गए।मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि को लेकर बाबा खरगेश्वरनाथ महादेव का चार पहर पूजा किया गया। पहला पूजा रात 10 बजे कच्चा दूध से, रात 12 बजे दही से, रात दो बजे शुद्ध घी से व चौथा पूजा मधु से किया गया। वहीं बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया था। 

बाबा खड्गेश्वरनाथ का आरती व जलाभिषेक किया गया।महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया था। जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा था। मंदिर का भव्य सजावट को देखते हुए सेल्फी का काफी लगा रहा।भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।मौके पर किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे ,शशिकांत दुबे,रामजिनिस पासवान ,शंकर माली, किशन भगत, सुरज कुमार,गुड्डू सिंह, विकास सिंह,धर्मेंद्र कुमार, विनय झा,हीरा आदि काफी सक्रिय दिखे।