Header Ads Widget

होली पर्व को लेकर खिड़ीमोड़ थाना एवं पियरपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार 

पालीगंज शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने को लेकर खिड़ीमोड़ थाना परिसर में एस आई जितेन्द्र कुमार एवं पियरपुरा थाना में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया . इस दौरान थाना प्रभारी मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की.




उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गश्ती दल नियुक्त किया जाएंगे, जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगाऐं, कोई भी अप्रिय घटना को सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना करें, बैठक में एस आई राजेश कुमार,रूदल यादव,चंदन कुशवाहा,राजू कुमार मिथलेश यादव,आनंद यादव,वेद प्रकाश, पंकज कुमार।