जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित मदरसा मोईन-उल-गुर्बा में खत्म तरावीह के अवसर पर समारोह आयोजित कर तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज-ए-कुरान मो० अखलाक को सम्मानित किया गया। मिठाइयां व भोजन बांटे गये। साथ ही अकीदतमंदों ने अपनी हैसियत के अनुसार हाफिज-ए-कुरान को नजराने पेश किये। मदरसा के सचिव मौलाना रिजवान आलम और उपसचिव मो० आलमगीर के नेतृत्व में देर रात तक चले कार्यक्रम में हाफिज मो० अखलाक को फूल मालाएं पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। और सामूहिक रूप से लगभग पचास हजार रुपये का नजराना पेश किया गया।
वहीं खानकाह शाहे रजा में भी खत्म तरावीह पर समारोह आयोजित किया गया। जहां दाऊदनगर के मौलाना शाकिर रजा नूरी ने तरावीह पढ़ाई। गौरतलब है कि उक्त दोनों जगहों पर दस दिवसीय तरावीह का आयोजन किया गया। जिसके तहत कुरान के तीसों पारे की तिलावत के साथ अकीदतमंदों ने हर दिन बीस-बीस रिकत नफिल नमाज अदा की।
मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शहामुल हक, मो० मजहर हुसैन, इश्तेयाक कामिल, सफदर हुसैन, एजामुल हक, डॉ॰ नौशाद, अबू सईद, मो० वसीम, गुड्डू, शाहनवाज उर्फ नेपाली, शहजाद अंसारी, मो० परवेज, मो० तबरेज, मो० एजाज, मुन्ना खलीफा, हाफिज कमाल, मो० शमीम, मो० सुहैल, मो० सरफराज आलम, जरार खां, जुगनू खां, अहमद जमा खां, सोनू कोरैशी, समीर, तालिब, चांद खां, प्रिंस खां, फरहान अहमद, तौकीर, यूसुफ,रफी खान और मो० दानिश इत्यादि उपस्थित थे।