Header Ads Widget

नालंदा में पत्रकार को गोली मारी, घायल अवस्था में पीएमसीएच रेफर ।




न्यूज़ डेस्क। बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, बड़ी ख़बर सूबे के मुख्यमंत्री के गृह जिले से आई है जहां दिन दहाड़े अपराधियों ने दीपक विश्वकर्मा नामक पत्रकार को गोली मार दी है दीपक नालंदा से कई साल से नेशनल न्यूज़ चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते आ रहे हैं। बताया जा रहा है विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच नालंदा थाने और दीपनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर बदमाशों ने गोली मार दी। 

दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी विश्वकर्मा ने बताया कि लौटते समय अचानक राजगीर बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर तेज आवाज हुई और हम दोनों पति-पत्नी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने बताया कि पूरे मामले का अभी पता नहीं चला है कि किस कारण से इन्हें गोली मारी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल हालत गंभीर होने से पत्रकार को पटना के पीएमसीएच में एड्मिट करवाया गया है ।