- मेरा लक्ष्य साल के हर दिन 24 घंटे आपकी सेवा करना
- 10 वर्ष प्रधानमंत्री और स्वयं 23 वर्ष संवैधानिक पद पर होते हुए आजतक पीएम भ्रष्टाचारमुक्त
- देश निर्माण में युवाशक्ति , नारीशक्ति , गरीब और किसान का अहम योगदान है
- पीएम मोदी के नेतृत्व में अररिया के सेवा करने का सौभाग्य मिला
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज समापन हुआ। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मे शामिल सांसद अररिया प्रदीप कुमार सिंह जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारियों को अपना अभिवादन प्रेषित किया हैं।
श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी , दस वर्षों से देश का नेतृत्व कर रहे है और स्वयं 23 वर्षों से संवैधानिक पद पर होते हुए उनपर आजतक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हैं । मेरा सौभाग्य है की प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में मुझे अपने संसदीय क्षेत्र अररिया और मोदी जी के राष्ट्र निर्माण के संकल्पित सोच को पूरा करने में अपनी भागीदारी स्थापित की। पीएम मोदी जी ने अपने अभिभाषण में विकास के लक्ष्य पर अग्रसित होते हुए जनता के बीच रहकर जनकल्याण नीतियों में साथ जन सेवा करें, इसका निर्देश दिए।शब्दिता सत्यता में लाते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता को जमीन पर उतर कर काम करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री जी ने युवाशक्ति , नारीशक्ति , गरीब और देश के किसान की शक्ति को भारत निर्माण का शक्ति बताया हैं।
वही इस अधिवेशन में भाजपा कार्यकर्ताओं को साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा करने का मूल मंत्र दिया गया हैं। जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा हैं और उन्हें पूजा हैं ऐसे सार्थक और जनकल्याण की सोच के दिशा में काम करते रहना हैं। बीते 10 सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन - जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करने का मंत्र दिया गया। दिल्ली में आयोजित इस अधिवेशन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, उपाध्यक्ष सुधीर भगत, उदय शंकर उदय, लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह, विस्तारक पारसनाथ साह, महामंत्री कृष्णकुमार सैनानी सहित दर्जनों जिला भाजपा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.