Header Ads Widget

अररिया के जिला कार्यालय में युवा राजद अररिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बशीरुद्दीन जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गई।




आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय जनता दल अररिया के जिला कार्यालय में युवा राजद अररिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बशीरुद्दीन जी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश कुमार सिंह उर्फ चिंकू यादव बिहार प्रदेश महासचिव युवा राजद सह जिला प्रभारी अररिया मौजूद रहे। मंच का संचालन युवा राजद अररिया के जिला मीडिया प्रभारी मोहतसीम अख्तर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना की मांग की गई कमर तोड़ महंगाई बेरोजगारी गरीबी और नई शिक्षा नीति के विरोध तथा माननीय तेजस्वी जी द्वारा 17 महीने में किए गए कार्यों को आम जनों तक ले जाने के लिए ग्राम चौपाल कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। साथ हीं 28फरवरी 2024 को 11बजे दिन में होने वाले बापू सभागार पटना के तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक।




युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद बशीरुद्दीन ने कहा कि युवा राजद का एक-एक कार्यकर्ता हर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के गांव गांव घर-घर तक आदरणीय लालू जी के संघर्षों को तेजस्वी जी के संघर्षों को और पिछले 17 महीने के कार्यकाल में जो उन्होंने काम किया है उसको जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी और केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार जो आम जनों के हक को छीनने का प्रयास कर रही है उसको लोगों को बताने का काम करेगी। वही बिहार प्रदेश महासचिव युवा राजद सह जिला प्रभारी अररिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ चिंकू यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की युवा राजद अररिया पूरे बिहार में नंबर वन पर रहेगा आदरणीय तेजस्वी जी के संदेश को लेकर गांव-गांव तक जाएगा। वही जिला मीडिया प्रभारी मोहतसीम अख्तर ने कहा युवा राजद पूरी ताकत के साथ पूरी शिद्दत के साथ सामंतवादी ताकतों से अंतिम सांस तक लड़ेगा और आदरणीय लालू यादव जी तेजस्वी यादव जी के संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव विनोद ऋषिदेव, जिला महासचिव इरशाद राही,जिला सचिव सुरज कुमार यादव उर्फ देव जी, जिला प्रवक्ता शिवनारायण यादव, जिला कोषाध्यक्ष अनुराग यादव, जिला उपाध्यक्ष सिन्टु चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल अररिया के रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, राजद जिला प्रवक्ता राम नारायण विश्वास, राजद के वरिष्ठ नेता श्री लालमोहन यादव उर्फ लालू यादव जी एवं युवा राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।