Header Ads Widget

सरस्वती पूजा को लेकर ख़िरीमोड थाने में किया गया शांति समिति की बैठक




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज सरस्वती पूजा के दौरान इलाके में आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को ख़िरीमोड थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।




      जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ख़िरीमोड अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की 14 फरवरी जनवरी को सरस्वती पूजा है। जिसको लेकर सभी स्थानों पर हर्षोउल्लास का माहौल है। ऐसी स्थिति में आपसी प्रेम व भाईचारे में व्यवधान उतपन्न न हो इसकी ध्यान रखते हुए भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट शोशल मीडिया पर न करे। यदि कोई करता है तो उसकी सूचना पुलिस को समय रहते जरूर दें ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके। साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से अपील किया कि इलाके मे शांति ब्यवस्था कायम रखने में पुलिस को सहयोग करे।






 मौके पर अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार , अर्जुन कुमार, रूदल यादव बुन्देल यादव, संजीत कुमार,हंस राज पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।