जिला संवाददाता/सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के वार्ड छह में बसंत पश्चिमी के दिन शुभ मुहूर्त पर राजधानी पटना स्थित गोल्डेन आइसक्रीम के थोक विक्रेता एजेंसी के प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन बीडीओ जफर इमाम, सीओ अमित कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया।
नगर की उपमुख्य पार्षद कलावती देवी के पुत्र एवं प्रोप्राइटर ओमपुकार प्रिय ने बताया कि यहां गोल्डन कंपनी की सभी प्रकार की उच्च क्वालिटी वाली आइसक्रीम उपलब्ध होगी। और लोगों को उत्सव एवं आयोजनों के अवसर पर विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
वहीं आम लोगों का भी मानना है कि पुरानी एवं प्रतिष्ठित कंपनी की आईसक्रीम शादी-विवाह के आयोजनों पर उपलब्ध होगी। अतिथियों का स्वागत उपमुख्य पार्षद कलावती देवी ने किया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, आप नेता सैयद शेरजहां, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, कमलेश यादव और बबन कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.