Header Ads Widget

समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेल्स शोरूम से 2 करोड़ के गहनों की लूट, विरोध करने पर कर्मचारियों को भी पीटा।




न्यूज़ डेस्क। इस समय की बड़ी ख़बर समस्तीपुर से आई है जहां शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब आठ से नौ बजे के बीच जब शटर गिराए जाने की तैयारी चल रही थी, एक-एक कर कई डकैत अंदर घुसे और हथियार के बल पर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर हथियार लहराते हुए निकल गए।

अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और शटर गिराए जाने के समय के हिसाब से पहुंचे थे। पूरी वारदात को शटर गिराकर अंजाम दिया गया और फिर अपराधी रिलायंस कर्मियों को हथियार के बल पर अंदर रहने की ताकीद करते हुए निकल गए।




बिहार में एक तरफ सरकार निवेशकों को न्यौता दे रही है और दूसरी तरफ रिलायंस ज्वेल्स जैसे शोरूम में करीब दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटकर डकैत भाग निकले हैं। घटना की सूचना से पुलिस भी परेशान है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फिंगर प्रिंट के साथ सीसीटीवी फुटेज जुटाया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब 9:00 बजे शोरूम बंद होता है। हर दिन की तरह बुधवार रात भी इसकी तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पहले ग्राहक की तरह दो बदमाश अंदर घुसे। उनके पीछे-पीछे एक-एक कर चार अन्य अपराधी भी अंदर घुस गए। अंदर घुसने ही इन अपराधियों में से कुछ ने हथियार के बल पर सभी को काबू में कर लिया, जबकि दो ने शटर गिरा दिए। इसके बाद अपराधियों ने आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी करीब आधे घंटे तक अंदर रहे। इस दौरान काउंटर और शोकेस में रखे सोना-हीरा के जेवरात समेट कर चलते बने। जब अपराधी शटर गिराकर बाहर निकल गए, तब कर्मचारियों ने शोर मचाया। शटर खुलने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई।