ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
न्यूज़ डेस्क। अगर आपको भारतीय मसालों का जायका लेना है तो पटना के गांधी मैदान में चल रहे डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024 मेले में आइए, यहां लगे राकेश मसाले ग्रुप के स्टॉल में आपको लगभग सभी भारतीय मसालों की रेंज देखने को मिल जाएगी, राकेश मसाले के मैनेजर निखिल ने बताया राकेश मसाला इस बार बिहार में सारे रेंज लेकर बाज़ार में आ गया है, जिसमें मसाले के अलावा पापड़, सत्तू, सोया बरी, बेसन, अचार , फूड कलर, हर्बल गुलाल, घी, चना, पास्ता, साबूदाना, खड़े मसाला, काला जामुन तथा नूडल्स आदि फूड प्रोडक्ट सभी यहां उपलब्ध हैं। कंपनी के मैनेजर निकिल ने बताया मसाले को स्टोर करने के लिए कंपनी का खुद का कोल्डस्टोरेज भी है जिसका मक़सद अच्छी क्वालिटी ग्राहक तक पहुंचाना राकेश मसाले का उद्देश है तथा इन्होंने यह भी बताया की मार्केट में बिक रहे अन्य मसालों से राकेश मसाले में क्या फ़र्क है।
बताते चलें मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा गांधी मैदान में आयोजित 'डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024' कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है और यह मेला 5 दिनों तक चलेगा।प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है। इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों का स्टॉल है। इसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के संसाधनों, विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.