Header Ads Widget

पीएमसीएच के एमबीबीएस सत्र 1960-65 के छात्रों का मिलन समारोह का हुआ आयोजन।



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

न्यूज़ डेस्क। पीएमसीएच के एमबीबीएस सत्र 1960-65 के छात्रों का मिलन समारोह शुक्रवार को बांकीपुर क्लब में आयोजित किया गया। यह पिछले 58 वर्षों से पीएमसीएच स्थापना दिवस समारोह के एक दिन पहले होता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि इसमें देश-विदेश के 30 से ज्यादा चिकित्सक शामिल हुए। इसमें डॉ. प्रमिला मोदी, डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एए हई, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ. हरीश चंद्रा सिन्हा, डॉ. विपिन बिहारी वर्मा,  डॉ प्रमिला मोदी आदि शामिल हुए।




मिलन के इस मौके पर डॉक्टर डॉ. एए हई एवं पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने हमें बताया के आने वाले वर्ष में पीएमसीएच को 100 साल पूरा होने जा रहा है और इसी खुशी में हम लोग पटना में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहें है जिसमें पूरे विश्व से जो भी छात्र पीएमसीएच से जुड़े है वो सभी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, और इस आयोजन का उद्घाटन देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा कराने का प्रयास किया जाएगा।

बताते चलें प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को पीएमसीएच के एमबीबीएस सत्र 1960-65 के छात्रों का मिलन समारोह आयोजित होता रहा है जिसमें देश-विदेश के कई डॉक्टर इस समारोह में शामिल होते रहें हैं।