पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज स्थानीय अनुमंडल पुलिस ने हत्याकांड के एक अपराधी सहित कुल तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार को दिया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते 6 नवम्बर 2023 की देर शाम रानितलाब थाना के पास रेकी कर कुछ अपराधियो ने बालू ठेकेदार देवराज की हत्या गोली मारकर कर दिया था। जिसके बाद देवराज की पत्नी अनिता कुमारी ने रानितलाब थाने में अजय कुमार उर्फ सरपंच के अलावे पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसपर कार्यवाई करते हुए पूर्व में ही पुलिस ने दो अभियुक्तों अजय कुमार व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही अन्य अपराधियो की तलाश की जा रही थी। उसी क्रम में एक अभियुक्त भोजपुर जिला के चांदी थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी उपेन्द्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ नेपाली को तकनीकी सहायता से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरज कुमार उर्फ नेपाली के विरुद्ध बिभिन्न थाने में दर्जनों आपराधिक मामला दर्ज है।
वही सिंगोड़ी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जरखा गांव स्थित गैस एजेंसी के पास सड़क से बाइक पर सवार एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान भगवानगंज थाना अंतर्गत खैनिया गांव निवासी राजीव रंजन कुमार के पुत्र दीपक कुमार व उसी गांव निवासी दिन दयाल यादव के पुत्र सुभाष कुमार उर्फ लाला के रूप में हुआ है। दोनो अपने साथियों के साथ विरोध बनाकर दूसरे इलाकों में बाइक चोरी करने का काम करता था।