Header Ads Widget

पालीगंज में बिजली की चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के खरांटी गांव में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

  जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगोड़ी थाना क्षेत्र जे खरांटी गांव निवासी सोनू यादव के 32 वर्षीय पुत्र राजू यादव किसी कार्य को लेकर गांव के पास बिजली ट्रांसफॉर्मर से लाइन काटने गया था। जिसके दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। 

   इस हादसे में बिजली की करेंट लगने से राजू कुमार की मौत हो गया। घटना की सूचना सिंगोड़ी थाने की पुलिस को मिली। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंगोड़ी थाने की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।