जोधपुर। कायस्थ समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिये प्रतिबद्ध विश्वस्तरीय कायस्थ संगठन जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) का गठन 01 फरवरी 2021 को जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। जीकेसी की स्थापना के तीन स्वर्णिम वर्ष पूरे होने पर देशभर में चार दिवसीय कार्यक्रम 01 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने सर प्रताप विधि महाविद्यालय एवं स्कूल के उपयोग हेतु दस पंखे दान किये।
इस अवसर पर कविता श्रीवास्तव ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस अपने सात मूलभूत सिद्धांत सेवा, सहयोग, संप्रेषण, सरलता, समन्वय, सकारात्मकता और संवेदशनीलता पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी कायस्थ संस्थाओं को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए और विशेष रूप से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए,क्योकि देश का विकास शिक्षित राष्ट्र से ही संम्भव है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष गिरीश माथुर सर प्रताप विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शम्भु सिंह राठौड़ एवं जी.के.सी. सदस्य धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं संजय माथुर उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.