पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज अयोध्या में होनेवाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इलाके में आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने को लेकर रविवार को ख़िरीमोड थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसको लेकर सभी स्थानों पर हर्षोउल्लास का माहौल है। ऐसी स्थिति में आपसी प्रेम व भाईचारे में व्यवधान उतपन्न न हो इसकी ध्यान रखते हुए भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट शोशल मीडिया पर न करे। यदि कोई करता है तो उसकी सूचना पुलिस को समय रहते जरूर दें ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके। साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से अपील किया कि इलाके मे शांति ब्यवस्था कायम रखने में पुलिस को सहयोग करे।
मौके पर थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी, अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अभय कुमार, अर्जुन कुमार, नवीन यादव, राधेश्याम यादव, बुन्देल यादव, आनन्द राज, धीरेंद्र शर्मा व लालकेश्वर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.