पटना। दिनांक.22.01.2024, सैयद शमायाल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने आज बिहार के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को शिक्षा जगत के इस महत्वपूर्ण पद को ग्रहण करने हेतु उनके निवास स्थान पर मिलकर उन्हें बुके, शालॅ और माला भेंट कर ढेरो शुभकामनाए दी। उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े बिहार के 25 हजार प्राइवेट स्कूलों के तरफ से भी माननीय शिक्षा मंत्री को बधाई दी।
श्री सैयद शमायल अहमद ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बिहार की शिक्षा वयवस्था को सही आयाम, रूप रेखा, एवम उत्कर्ष मार्गदर्शन हेतु शिक्षा मंत्री के रूप में श्री आलोक कुमार मेहता का चयन करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा के नव निर्वाचित शिक्षा मंत्री के बरसो का अनुभव एवं बिहार को अग्रसर करने की ललक जो आलोक कुमार मेहता जी के रगो में है यह निसंदेह बिहार के छात्रों और विद्यालयों के उज्जवल भविष्य के पक्ष मे कार्यृत एवम लाभकारी रहेगी।
धन्यवाद
सैयद शमायल अहमद
राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन
9835092109
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.