न्यूज़ डेस्क। आज दिनांक 10/01/2024 को जन स्वास्थ्य कल्याण समिती तत्वाधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। यह आयोजन जन स्वास्थ्य कल्याण समिती के सचीव डॉ. एल.वी. सिंह के द्वारा मेडिकल प्रैक्टिशियन एक्ट 2011 को शक्ति से लागू किया जाए। मेडिकल प्रैक्टिशियन के सूचना पट्ट 38वां जिला में जन स्वास्थ्य कल्याण समीति के द्वारा लगाया गया है। सूचना पट्ट लगाने से मरीजों में काफ़ी सुधार आई है। एच.एन.एम.सी.एच, आई.जी.आई.एम.एस, पटना एम्स एवं सभी प्राइवेट संस्थान में भी बहुत ज्यादा सुधार हुआ है।
पूरे बिहार में जन स्वास्थ कल्याण समिति के द्वारा ही सूचना पट्ट लगाया गया है, यह सूचना पट्ट लगाने से बिहार सरकार को काफी ही फायदा दिख रहा है है पहले आय दिन मरीज अस्पताल में तोड़-फोड़ और डाक्टरों के साथ मारपीट बराबर होती रहती थी, सूचना पट्ट लगाने के बाद काफी सुधार आई है और अच्छे ढंग से लागू करने के लिए जन स्वास्थ कल्याण समिति के प्रत्येक जिलों में सिविल सर्जन कैंप जगह जगह उपलब्ध कराया जाए ताकि और शक्ति से मेडिकल प्रैक्टिशियन एक्ट को संचालित करने में आवशक सहयोग किया जाए।आज मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट को लेकर मुख्य कर्ता से लेकर जन स्वास्थ्य कल्याण समीति के सचीव डॉ० एल. बी.सिंह, डॉ.अभय प्रसाद महावीर आरोग्य संस्थान के पूर्व निर्देश सहजानन्द प्रसाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई०एम०ए, डॉ. अंजनी सिन्हा,डॉ० अनजीत कुमार डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑर्थोपेडिक, पी.एम.सी.एच यह सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । उपयुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलकी कुमारी, अंजली कुमारी, कृति किरण ने अपना सहयोग प्रदान किया।