पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज क्षेत्र के धरहरा मंडप मैरेज हॉल परिसर में शनिवार को बिहटा के मोलाहिमपुर स्थित बंसल क्लासेस द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया । उक्त परीक्षा में सुजान इंटरनेशनल गर्ल्स हाई स्कूल, ब्लू प्लेनेट, लिटिल फ्लावर एवं इंडियन पब्लिक स्कूल समेत क्षेत्रीय कई विद्यालयों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । जानकारी के मुताबिक उक्त टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बिहटा के बंसल क्लासेस की टीम मुफ्त में आईआईटी व मेडिकल जैसे परीक्षाओं की तैयारी कराएगी । विदित हो कि य़ह संस्था बिहटा के मोलाहिमपुर में अवस्थित है जहां कोटा के नामचीन शिक्षकों के द्वारा आईआईटी व मेडिकल जैसी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करायी जाती है ।इतने कम समय में बीते वर्षों के आईआईटी, एनआईटी व मेडिकल के परीक्षाओं में संस्थान के दर्जनों विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता हासिल की है ।
मौके पर आयोजित सेमिनार में ब्रांच डायरेक्टर नेहा सिंह, एचआर मनीषा शुक्ला एवं एकेडमिक हेड रविकांत ने मौजूद बच्चों का करिअर काउंसिलिंग किया व आईआईटी व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया । संस्थान के लोगों ने बताया कि य़ह संस्था हमारे क्षेत्रीय मेधावी विद्यार्थियों के लिए उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करती है साथ ही बिहटा में रहकर अपने सपनों को पंख देने में भरपूर सहयोग करेगी।संस्थान के डायरेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो दसवीं कक्षा के बाद आईआईटी या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं वे संस्थान के द्वारा संचालित स्कॉलरशिप परिक्षा में शामिल होकर कम पैसों में कोटा के सब्जेक्ट एक्सपर्ट से पढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं । इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के कार्यालय से टेस्ट में शामिल होने के लिए पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में क्षेत्रीय कई विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक व सैंकड़ों अभ्यर्थी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.