पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
भारतीय जन जागरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.मृत्युंजय सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषि यादव, राष्ट्रीय सचिव सत्येन्द्र द्विवेदी और संसदीय प्रदेश सचिव कौशल कुमार पालीगंज प्रखंड के कटका पैगंबरपुर पंचायत के परशुरामपुर गांव में जाकर वहां के सभी कमेटी मेंबर से मिले और बैठक की जिस बैठक में कुछ किसान भी मौजूद थे और सारे किसान ने अपनी अपनी समस्या लेकर आए थे और उन सभी किसानों से मिले और उनकी समस्या पूछा ।
उनकी समस्या सुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि,हम अभी सता में नही है पर जहाँ तक होगा आपकी मदद करेगे और किसानों ने भी विश्वास दिलाया कि पालीगंज विधानसभा चुनाव में अपने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।रास्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है इन्हें बिना मजबूती दिए बिहार का विकाश नही हो सकता ।
आज किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता ही है कि किसान खेती से किनारा करते जा रहे है क्योंकि उनकी फसलों का उचित मूल्य नही मिल रहा तत्कालीन सरकारें योजनाएं सिर्फ कागजों पर बनाती है उनका क्रियान्वयन सही तरीके से नही होती किसानों को अपनी मेहनत का फल पूरा नही मिल पाता ।2025 में जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी तो हम किसानों के लिए योजनाओं को धरातल पर उतरेंगे ताकि लोगो का रुझान कृषि की तरफ बढ़े इसका पूरा रोडमैप तैयार किया जा चुका है ।
हम अपनी सरकार में उद्योगो को कृषि से सीधा जोड़ेंगे ताकि किसान को उसका फायदा सीधा मिलेगा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ताकि हमारे बिहार के लोग जो बाहर अन्य राज्यो में रोजगार की तलाश में जाते है उन्हें न जाना पड़े ।मीडिया से बातचीत पर मृत्युंजय सिंह ने कहा जनता का भरतीय जन जागरण यूनाइटेड पार्टी के प्रति बढ़ता प्यार बता रहा है 2025 में हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और मुखौटा पहने इन नेताओं बाहर का रास्ता दिखाएगी ।जनता ए जानती है कि जब तक नेता का बेटा नेता बनेगा उनकी समस्याओं को दूर नही कर सकती ।अब जनता चुनेगी अपने बीच से आम नेता जो खास नेताओ को उनका सही रास्ता दिखाएगी।