जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर में बुधवार को विभिन्न जगहों पर महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। इसी क्रम में वार्ड नौ में डॉ॰ इंद्रेश्वर कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही लोगों ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। मौके पर अजय कुमार, लक्ष्मण राम, बिरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, मनु, छोटी और सत्यप्रकाश इत्यादि उपस्थित थे।
वहीं वार्ड पार्षद जयनंदन प्रसाद के नेतृत्व में एक कार्यक्रम अयोजित किया गया। इसका संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष लालबाबू साह उर्फ संजय कुमार ने किया। मौके पर रवि कुमार सिंह, राधारमन गुप्ता, जय सियाराम, सुनील चौधरी, सुरेश पांडेय, पवन पासवान, साहेबदयाल राम, कृष्णा पासवान, लव कुश पासवान, कमलेश राम, हरिद्वार राम, परशुराम पासवान और नागेंद्र पासवान इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.