ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
Son of Simanchal, Gyan Mishra
अररिया शहर वासियों को जाम से निजात मिलेगा। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा फीता काट कर यातायात थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अररिया में यातायात थाना की आवश्यकता महसूस हो रही थी लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए यातायात थाना का उद्घाटन किया गया ।
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रहे इसके लिए थाना प्रभारी एवम अन्य अधिकारी हमेशा मुस्तैद रहेंगे। यातायात संबंधी एफआईआर यहां दर्ज होगी ।आने वाले दिनों में जिले में आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था बहाल होगी। अररिया जिले को 33 साल बाद यातायात थाना मिला। जट्टा शंकर को थानाध्यक्ष यातायात थाना का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है।
बाइट-अशोक कुमार सिंह , एसपी, अररिया।