दिनांकः- 03.11.2023, श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आज दिनांक-03.11.2023 को नालन्दा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया । इस क्रम में ग्राम-डोइया से ग्राम-पथरौरा तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन, ग्राम-कैड़ी जमुनापुर रोड से ग्राम-मेयार में राजकुमार सिंह जी के घर तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन एवं ग्राम-थरथरी से ग्राम-नोरौरा तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया । इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर नालन्दा लोकसभा के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।
माननीय मंत्री ने बताया कि उपरोक्त तीनों सड़क का निर्माण बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत हुआ है । इस नीति के तहत सरकार द्वारा वैसे ग्रामीण पथों का निर्माण कराया जाता है जिसकी स्थिति अत्यन्त ही जर्जर हो जाती है एवं वह आवागमन के लायक नहीं रहता है । ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना ही सरकार का उद्देश्य होता है । उक्त तीनों सड़कों पर क्रमश: 44.78 लाख रूपये, 40.01 लाख रूपये एवं 45.23 लाख रूपये कुल 1 करोड़ 30 लाख 2 हजार रूपये का व्यय हुआ है । आगे श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा कि श्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार द्वारा कल ही 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर इतिहास रचने का काम किया गया है । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मेधा के आधार चयनित शिक्षक बिहार में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा की अलख जगायेगें तथा उन्हें अपना भविष्य बनाने हेतु पथ प्रदर्शित करेगें । ऐसा काम पूरे देश में अब तक नहीं हुआ है । सरकार के दृढ़ इच्छा शाक्ति का ही यह परिणाम है कि सरकार द्वार की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने का काम रेकॉर्ड समय सीमा के अंदर किया गया है ।
इस अवसर पर जद यू0 के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद, नूरसराय प्रखंड रेखा देवी, उप प्रमुख अविनाश कुमार मौर्य उर्फ चुन्नु जी, नूरसराय प्रखंड जद यू0 अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, पूर्व प्रमुख संजय यादव, सुनील दत्त, मुखिया रवि राम, मुखिया लल्लु सिंह, मुखिया पप्पु कुमार, मुखिया सुमित कुमार, पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला उर्फ सिक्कू जी, पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर, पूर्व मुखिया अरविन्द यादव, पंचायत समिति सदस्य चन्द्रमणी पासवान, नीभा देवी, भोला जी, सुरेन्द्र पासवान, कामेश्वदर चन्द्रवंशी, धर्मवीर कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश पासवान, शैलेन्द्र चौहान के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
(राजकमल कुमार)
मंत्री के आप्त सचिव,
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना