Header Ads Widget

मुंगेर जिला के हरिणमार थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री के नाम से ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे,मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगाए गए नल को तोड़ा गया।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

मुंगेर जिला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है जहां हरिणमार थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री के नाम से ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे मुख्य मंत्री नल जल योजना के तहत जिला परिषद के द्वारा पियाउ लगाया गया है जिसमे वार्ड सदस्य कम्पनी पटेल का पुत्र गुलशन कुमार ने अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ गाली गलौज करते हुऐ टोटी तोड़ दिया मना करने पर जिला परिषद सरिता देवी के देवर शतीश कुमार को कुदाल और खंती से सर पर वार कर दिया जब ग्रामीण बचाने के लिए दौरे तो सभी मौक़े वारदात से भाग गए।

जब इसकी सुचना हरिणमार थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री को लिखित आवेदन प्रीत परिवार के द्वारा दिया गया तो शाम चार बजे तक थाना में बैठा कर रखा गया और वार्ड सदस्य कम्पनी पटेल को बुलाकर उसके पत्नी से झूठा केस बना कर उल्टा प्रीत परिवार के ऊपर ही FIR कर दिया और थाना से गाली गलौज धक्का देकर भगा दिया गया इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक SP को मोबाइल के द्वारा दी गई थी इसी कारण थाना प्रभारी आक्रोश में आकर झूठा FIR सभी परिवार के ऊपर करवा दिया गया जिसमे की जिला परिषद के पति संजय कुमार डेंगू प्रीत पिछले 16.11.2023 से डॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह के इलाज में हॉस्पिटल में भर्ती है घटना के 20मिनट के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार से मोबाइल से 6 मिनट 33 सेकेण्ड बात किये है।