रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
जिला - पटना
लोकआस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार से शुरू हो गया. इस पर्व का पौराणिक महत्व तो है ही, इसके अलावा यह पर्व स्वच्छता, सादगी और पवित्रता का भी संदेश देता है. सबसे बड़ी बात है कि इस अनुष्ठान या पर्व में मजहब भी आड़े नहीं आता. रामायण और महाभारत के काल से चले आ रहे लोक आस्था के महापर्व छठ को अब तो ग्लोबली पहचान मिल चुकी है.
इस पर्व को मनाने वाले लोग दुनिया के जिस भी कोने में रहते हैं. इस महापर्व को वहां बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. परसा बाज़ार अन्तर्गत खपरैल चक के निवासी रवि कुमार (समाजसेवी), सुमित कुमार (समाजसेवी) एवं गोविन्द कुमार द्वारा छठव्रतियों को संध्या अर्घ्य को नारियल, ईख एवं सुबह अर्घ्य को हुमाद,अगरबती, कपूर आदि वितरण कर सूर्य देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया .
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.