1. यात्रा के उद्देश्य
"विकसित भारत संकल्प यात्रा" नाम के एक राष्ट्रव्यापी संपर्क और जागरूकता अभियान की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए सभी स्तरों पर ठोस प्रयासों और एक सक्रिय जनभागीदारी की ज़रूरत होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका लाभ अंतिम छोर तक और सबसे कमजोर लोगों तक असरदार ढंग से पहुंच सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य हैं: -
क. वंचितों तक पहुंचना- उन कमजोर लोगों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला है।
ख. योजनाओं के बारे में जानकारी फैलाना और जागरूकता पैदा करना।
ग. नागरिकों से सीखना- व्यक्तिगत कहानियों के जरिए/ अनुभव साझा करके सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत- "मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी।"
घ. हमारे देश के विकास में हमारी संयुक्त साझेदारी की पुष्टि करना- एक 'विकसित भारत' का संकल्प लेना; 'अमृत काल' की दिशा में आगे बढ़ता हुआ और इस विज़न को संयुक्त रूप से साकार करता हुआ देश।
2. शुभारंभ का समय
यात्रा का शुभारंभ 15 नवंबर, 2023 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा "बिरसा मुंडा जयंती- जन-जाति गौरव दिवस" के अवसर पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। ये वैन शुरू में जनजातीय जिलों का दौरा करेंगी और शेष जिलों की यात्रा 22 नवंबर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक होगी।
3. सुविधाओं की कवरेज
स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडरों तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे लाभों को कवर करने के लिए योजनाएं और सभी लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों के लिए जरूरी सेवाओं को सुलभ बनाना। इस दिशा में एक और कदम यह होगा कि नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए ताकि अंतिम छोर तक वितरण को मुमकिन किया जा सके।
4. सम्मिलित योजनाएं
(i) मछुआरों और मछली किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)
(ii) हर घर जल- जल जीवन मिशन
(iii) आयुष्मान भारत योजना
(iv) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
(v) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(vi) जन धन योजना
(vii) जीवन ज्योति बीमा योजना
(viii) सुरक्षा बीमा योजना
(ix) अटल पेंशन योजना
(x) सुकन्या समृद्धि योजना
(xi) डीएवाई- एनआरएलएम
(xii) पीएम आवास योजना (ग्रामीण)
(xiii) पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजना
(xiv) प्रधानमंत्री पोषण अभियान
(xv) पीएम उज्ज्वला योजना
(xvi) पीएम किसान सम्मान
(xvii) किसान क्रेडिट कार्ड
(xviii) पीएम आवास योजना (शहरी)
(xix) प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना
(xx) पीएम स्वनिधि योजना
5. भौगोलिक कवरेज
जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनके अलावा लगभग 2.6 लाख ग्राम पंचायतें (ग्रामीण) और 3700 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय जिनमें लगभग 14000 इलाके (शहरी) शामिल हैं, उन्हें कवर किया जाएगा।
6. अभियान का माध्यम
आईईसी वैनों की ब्रांडिंग की जाएगी और उन्हें अनुकूलित किया जाएगा ताकि हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो विजुअल्स, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट और फ्लैगशिप स्टैंडीज़ के जरिए राष्ट्रीय एवं संबंधित राज्यों/क्षेत्रों में उनकी प्रमुख योजनाओं, विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जा सके।
ग्राम पंचायतों की गतिविधियों में निम्नांकित भी शामिल होंगी:-
(i) योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना
(ii) ऑन स्पॉट क्विज़ प्रतियोगिता
(iii) माननीय प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल प्रश्न और उत्तर सत्र
(iv) स्वास्थ्य शिविरों, आधार नामांकन, "मेरा भारत" वॉलंटियर नामांकन जैसी ऑन-स्पॉट सेवाओं का प्रावधान।
(v) ड्रोन प्रदर्शन जैसी कृषि गतिविधियां और मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत।
(vi) शिक्षकों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने वाले छात्रों, महिला अचीवर्स, यंग अचीवर्स, स्थानीय कारीगरों आदि को मान्यता और पुरस्कार।
(vii) ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों का उत्सव- आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस स्टेटस जैसी योजनाओं की शत-प्रतिशत संतृप्ति को प्राप्त करना।
7. इस पूरे अभियान को 'जनभागीदारी' की भावना से और राज्य सरकारों, जिला अधिकारियों, शहरी स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी और जुड़ाव के साथ-साथ 'संपूर्ण सरकार' के दृष्टिकोण से संपन्न किया जाएगा।