सोनपुर। सोनपुर के बरबट्टा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी ओम कुमार सिंह की मांग पर सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर सोनपुर को धार्मिक ऐतिहासिक और जनसंख्या के आधार पर नगर पंचायत की जगह नगर परिषद बनाने की मांग की है सोनपुर में एशिया का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला कार्तिक के महीने में लगता है जहां पूरे देश दुनिया से पर्यटक आते हैं धार्मिक दृष्टिकोण से सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर अवस्थित है जो पूरे विश्व में इकलौता मंदिर है जहां भगवान हरि अर्थात विष्णु और हर अर्थात महादेव का एक साथ शिवलिंग है।
मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा लिखे गए पत्र में इस आशय का भी उल्लेख है। बरबट्टा सोनपुर निवासी समाजसेवी ओम कुमार सिंह ने सोनपुर मेले को राष्ट्रीय मेल घोषित करने के लिए पहले ही प्रधानमंत्री राष्ट्रपति समेत तमाम अधिकारियों को पत्र लिखा है उन्हीं के पहल पर जिला प्रभारी मंत्री ने सोनपुर को नगर परिषद बनाने की पुरजोर मांग ही नहीं की है बल्कि नगर विकास विभाग को पत्र भी लिखा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.