न्यूज़ डेस्क। अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स ने गुजरात के अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था।
फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। हवाई अड्डा पुलिस का कहना है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या - 6E 126 अहमदाबाद से पटना आ रही थी। इसी दौरान वक युवक पर एयर होस्टेस ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहा इंडिगोकर्मी ने :
इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ दीपांकर का कहना है कि फ्लाइट दोपहर 2:15 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयर होस्टेस ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। उस पर आरोप है कि आरोपी कमर रेयाज फ्लाइट के अंदर क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि एयर होस्टेस के विरोध करने पर आरोपी ने फ्लाइट में खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया। एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उसे हवाई अड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
परिजनों ने बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त :
हवाई अड्डा थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपी कमर रेयाज (25) के परिजनों का कहना है कि वह बेतिया का रहने वाला है। परिजनों का यह भी कहना है कि कमर रेयाज मानसिक रूप से बीमार है जिसका अभी इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी का कहना है कि एयर होस्टेस सुंदर होती है इसलिए सिर्फ बात करने गया था।
क्या कहती है पुलिस :
हवाई अड्डा थाना की पुलिस का कहना है कि इंडिगो ने कंप्लेन किया था कि रेयाज नाम के एक यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी किया है। फिर एयर होस्टेस ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कमर रेयाज के खिलाफ आवेदन दिया है। शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी एफआईआर नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रेयाज अपने चचेरे भाई सरफराज के साथ अहमदाबाद से पटना इलाज के लिए आ रहा था। उसके पास से कंकड़बाग के एक डॉक्टर की पर्ची और कुछ मेडिकल रिपोर्ट भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।