पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज सिंगोड़ी थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंढोस बाजार पर शुक्रवार की रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात चोरी की घटना से दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल है ,वहीं रुक रुक कर हो रहे थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से दुकानदार के बीच दहशत का महौल है, जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा किये जा रहे शुरक्षा का दावा खोखला व हवा हवाई
दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस बजार स्थित धंजय ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर रखे आभूषण चुराकर भाग निकला ,जानकारी के अनुसार दुकानदार हर दिन की तरह शुक्रवार की शाम को दुकान बंद करके अपना घर चल गया था, मॉर्निंग वाकिंग के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा कि दुकान के पास समान बिखरा हुआ है,जब नजदीक जाकर देखा तो दुकान मे लगे सटर की ताला टुटा हुआ है, ग्रामीण ने सुचना दुकानदार को दिया, दुकानदार ने सुचना सिंगोड़ी थाना को दिया चोरी की घटना की सूचना मिलने पर सिंगोड़ी थाना मौके पहुंचकर वरदात की जांच सुरु कर दी है, वही दुसरी ओर ईसकी खोजबीन किया तो वहां से कुछ हीं दूरी पर स्थित बिजुलियाचक गांव के बाधर में सोने - चांदी के आभूषणों के रखने के डब्बे खाली पड़े थे और खाता - बही के कागज बिखरे हुए पड़े मिले।
कुछ लोगों के दबी जुबान से पुलिस पर लपरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सिंगोड़ी थाना क्षेत्र में मात्र दो हिं बाजार है फिर भी पेट्रोलिंग सही ढंग से नहीं कराई जाती है पुलिस का खौफ पूर्णतः अपराधियों के मन से बाहर हो चुकी है, वही ग्रामीणों ने घंटों पालीगंज किंजर SH69 मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर बंद रखा बहुत हीं मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया ।
इस संबंध मे सिंगोड़ी थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार द्वारा मामला दर्ज कराया गया है मामले कि जांच की जा रही है।