Header Ads Widget

LNMI संस्थान में BCA एवं MCA के छात्र छात्राओं के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का उत्साह के साथ हुआ आयोजन ।



पटना। 27/09/23- LNMI संस्थान में 27/09/2023 को BCA एवं MCA के छात्र-छात्राओं के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का किया गया, जिसमें उत्सव के रंग बिखेरे गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार (BAS) तथा प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को इस अवसर के तार्किक महत्व को समझाया तथा इससे आपसी समन्वय बनाने का सन्देश सभी को दिया।

तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ ही रंगोली, नृत्य, शेर-शायरी, और गाने का भाग था जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने रैम्प बॉक में भी भाग लिया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अद्भुत बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में MICA के छात्र, अविनाश, शाह फहद, सौम्या एवं BCA के छात्र रोहित, अभिषेक, मनीष, रजनीश, विकाश ऋचा, विपुल, अंजनी, अभिषेक राज, हर्ष मिश्रा तथा अन्य छात्रों ने अहम भूमिका निभाया। इस अवसर संस्थानके प्राध्यापक संतोष कु० झा, विजय कुमार, डॉ० ज़ेबा रूशी, डॉ० प्रीती सिंह, संजय कुमार एवं अन्य सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

घन्यवादज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संस्थान के छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।