अररिया।
Son of Simanchal Gyan Mishra
आज माननीय मंत्री मुरारी गौतम पंचायती राज विभाग बिहार पटना के अररिया पधारने पर मुखिया संघ अररिया द्वारा स्वागत किया गया साथ ही साथ पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया मौके पर संघ के अध्यक्ष शाद बबलु, मुखिया संघ के अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी जोकीहाट जदयू मुर्शिद आलम फारबिसागंज के मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप विश्वास साहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर अनवर, राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव साहित सभी प्रखण्ड के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद सबो ने पंचायत के मामले। से करवाया अवगत कराया।