Header Ads Widget

पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम के तहत बुधवार को जोकीहाट के महलगांव पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।



अररिया/जोकीहाट 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अररिया के पूर्व सांसद जनाब सरफराज आलम राष्ट्रीय जनता दल के ओजस्वी ऊर्जावान जिला अध्यक्ष श्री मनीष यादव जिला प्रधान महासचिव श्री मनोज विश्वास श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिरउद्दीन जी जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू उपस्थित हुए।



कार्यक्रम की अध्यक्षता जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष श्री दिनेश विश्वास ने किया। जबकि मंच संचालन का कार्य युवा राजद के प्रधान महासचिव मोहतसिम अख्तर द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में जोकीहाट प्रखंड के सभी पंचायतों के अध्यक्ष उपस्थित थे जिन्हें पूर्व सांसद ,जिला अध्यक्ष , प्रधान महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया गया एवं अंग वस्त्र और माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जी ने जहां संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचाने और अंबेडकर जी के जीवन उनके विचारों एवं वर्तमान सरकार के संविधान विरोधी कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया , वहीं पूर्व सांसद सरफराज आलम ने जनता से इन फिरकापरस्ती ताकतों जो देश के अमन-चैन में खलल डाल रहे हैं विकास के नाम पर देश को दंगे की सौगात दे रहे हैं ।इंसानों को आपस में बांट रहे हैं उनसे सावधान करने का काम किया। 


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से समाजवाद की समर्थक सामाजिक न्याय की प्रणेता रही है अकलियतों दलितों वंचितों शोषितों की जुबान बनकर उनके हक हकूक की लड़ाई लड़ रही है और आने वाले दिनों में भी लड़ती रहेगी इन्हीं के कारण हमेशा लालू जी और अब तेजस्वी जी सामंतवादी ताकतों के निशाने पर रहे हैं ।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव श्री मनोज विश्वास जी ने कहा कि देश का संविधान आज खतरे में है और जब हम हमारा संविधान खतरे में है तो हिंदुस्तान खतरे में है यह सरकार अति पिछड़ों और पिछड़ों को हिंदुत्व के नाम पर ठगने का काम कर रही है आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है इसे रोकने के लिए हम सबों को आगे आना होगा और इंडिया गठबंधन को कामयाब बनाना होगा।जिला प्रवक्ता जगदीश जा गुड्डू ने कहा कि इन भाजपाइयों से पूछिए हिंदू राष्ट्र जो संविधान की हत्या कर बनेगा उसका विधान क्या होगा ?



क्या फिर से दलितों को जमीन पर बैठना होगा ? उनसे बोलने का अधिकार छीन लिया जाएगा क्योंकि जब मनुस्मृति का विधान लागू होगा और मनुवादी सिद्धांत होगा तो फिर वही व्यवस्था लागू होगी जो जननायक लालू प्रसाद जी ने 1990 में खत्म करने का काम किया था ।जिला के सभी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया , प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।



यहां बता दें कि यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित होना है जो बीच में बारिश और मोहर्रम के कारण स्थगित कर दिया गया था हमारा यह अभियान संविधान बचाने के लिए है हिंदुस्तान को बचाने के लिए है और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए है जिसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है।