Son of Simanchal Gyan Mishra
अररिया। सीएस ने बताया कि चूंकि शहरी क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों से लोगों की अधिक आवाजाही होती है लिहाजा तीनों नगर क्षेत्रों में नप प्रशासन की मदद से फॉगिंग कराई गई है। ताकि दूसरे प्रदेशों से। आनेवाले डेंगू से पीड़ित मरीज से दूसरे लोग प्रभावित न हो।
बचाव संबंधी उपायों पर करें अमल सीएस
सीएस डॉ. विधानचंद्र सिंह ने कहा कि डेंगू को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। रोकथाम व इलाज को लेकर सभी समुचित इंतजाम उपलब्ध हैं। बावजूद इसके आम लोगों द्वारा रोग से बचाव संबंधी उपायों पर अमल जरूरी है। घर में व आसपास हर हाल में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होने दें।
बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावित सभी मरीजों के घर के आसपास अवस्थित लगभग 500 घरों में फॉगिंग किया जा रहा है। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.