SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया- नगर थाना पुलिस को रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाइल से पहले एक रोटी सोटी होटल में चोरी छिपे चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद रोटी सोटी होटल में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान होटल के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवती और युवक मिले। जबकि दूसरे कमरे में एक अन्य युवती मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवती और एक युवक को पकड़ लिया है।पुलिस ने होटल में देह व्यापार कराने के लिए रिसेप्शन काउंटर पर बैठे होटल संचालक साहबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ाई गई दोनों युवती असम के अलग-अलग शहर की रहने वाली है। युवक से पूछताछ जारी है।