पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज शनिवार को अपनी मांगों को लेकर स्थानीय बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में पालीगंज के पत्रकारों ने बैठक किया व पालीगंज अनुमण्डल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ तथा डीएसपी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अररिया जिले के दैनिक पत्रकार विमल कुमार को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जिसको लेकर मर्माहत पालीगंज के पत्रकारों ने स्थानीय बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में एक बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता अमलेश कुमार तथा संचालन शिवनाथ केशरी ने किया।
मौके पर पत्रकारों ने कुछ समय मौन रखकर शोक प्रकट किया। उसके बाद पत्रकारों पर हो रही जुल्म तथा हत्या को लेकर गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए चर्चा किया। मौके पर मृतक पत्रकार विमल कुमार के परिजनों के लिए उचित मुआवजे तथा परिजनों की शुरक्षा को लेकर मांग किया गया। उज़के बाद पत्रकारों की मंडली पालीगंज अनुमण्डल कार्यालय पहुंची जहां पत्रकारों की शुरक्षा, पत्रकारों के लिए बीमा योजना लागू करने, निशुल्क रेल यात्रा, पेंशन व पत्रकारों को मरणोपरांत आश्रितों के लिए संतोषजनक राशि सहित अन्य कई मांगों को लेकर पालीगंज एसडीओ जयचंद यादव व डीएसपी प्रीतम कुमार को ज्ञापन सौंपा।
मौके पर पत्रकार अमलेश कुमार, शशांक शेखर, शिवनाथ केशरी, अशोक कुमार, वेद प्रकाश, अमित कुमार, शिकन्दर कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, भजन लाल व रणधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
#Save Journalism