Header Ads Widget

वीर कुंवर सिंह कैरियर पॉइंट में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन



भोजपुर। वीर कुंवर सिंह कैरियर पॉइंट संस्था के व्यवस्थापक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि आज का दिन सभी छात्रों के लिए सुनहरा दिन है इसीलिए आज ही के दिन सभी कोर्स के छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और हम लोग स्किल डेवलपमेंट के साथ कई अन्य कोर्स भी कर रहे हैं। वही इस संस्था के एचओडी अजय पांडे का कहना है कि यह संस्था का मुख्य उद्देश्य सब पड़े सब बढे एवं दिव्यांग असहाय एवं अनाथ बच्चों के लिए समर्पित है। जो राष्ट्रीय सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से कंप्यूटर ब्यूटीशियन और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बच्चों को कराया जाता है तथा इसके साथ-साथ बारहवीं कक्षा के फिजिक्स और मैथ स्पोकन इंग्लिश पर्सनल डेवलपमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथ और रिजनिंग का जबरदस्त तैयारी कराया जाता है।



वही अजय सर 15 अगस्त पर अपने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस दमदार प्रभावशाली भाषण में छात्रों को बताया गया कि यह स्वतंत्रता ही नहीं स्वतंत्र भारत का स्वतंत्रता का प्रतीक है यह स्वतंत्रता को पाने के लिए बहुत से वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है तभी यह आजादी मिली है आज ही के दिन हमारा देश ब्रिटिश शासन के गुलामी की दीवारों को तोड़कर इस आजादी को पाया है वही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने इस देश में जीवन यापन करने के लिए भारतीय संविधान को लिख डाला तभी तो हम सब देशवासियों को पढ़ने देश-विदेश का सफर करना मूल अधिकार और मूल कर्तव्य अपना हक लेने का अधिकार प्राप्त हुआ।
इस सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में 218 छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया साथ ही साथ किताब भी वितरण किया गया जिसमें कंप्यूटर के 110 ब्यूटीशियन 65 तथा फैशन डिजाइनिंग का 43 सर्टिफिकेट दिया गया इन सभी कोर्सों में 80% छात्र ऐसे हैं जो 90% से भी ज्यादा अंक लाकर संस्था का नाम रोशन किया डोली कुमारी सपना कुमारी सलोनी कुमारी कुमार हॉर्स कुमार विकास विनय कुमार खुशबू पिंकी निशा रिया ज्योति सुकन्या कविता अनीता कंचन अनु तथा अन्य छात्र भी शामिल है।



इस संस्था में स्किल डेवलपमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए 70% से अधिक छात्राओं को सफलता हाथ लगी है जिसका पूरा का पूरा श्रेय बच्चन ने अपने सभी शिक्षकों को दिया है
ब्यूटीशियन शिक्षक सरस्वती मैडम कंप्यूटर शिक्षक मुस्कान मैडम फैशन डिजाइनिंग गुड़िया मैडम के द्वारा बच्चों को सिखाया जाता है। इस संस्था में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कोई भी छात्र एवं छात्रा मात्र ₹1000 में कर सकता है ऐडमिशन हेल्पलाइन नंबर 7992215048, 9334476700