Header Ads Widget

भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।



बक्सर। आज दिनांक 16.08.23 समय 2:00 बजे अपराह्न में भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि ज्योति चौक स्थित (कोईरपुरवा) सिटी पैलेस बक्सर में मनाई गई,जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने किया और संचालन जिला महामंत्री श्री निर्भय राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोकसभा के संयोजक श्री राजवंश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक स्वर्गीय अटल जी के किए गए कार्यों और उपलब्धियां की चर्चा की तथा अटल जी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यो एवं भारत विश्व गुरु बने इसके प्रयासों को बताया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने स्वर्गीय अटल जी के साथ कुछ पल व्यतीत समय की सुखद अनुभूति की चर्चा की तथा स्व.चंद्रशेखर जी के लिट्टी चोखा भोज की भी चर्चा की ।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल जी स्वच्छ छवि एवं मिलनसार तथा उच्च व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री पूनम रविदास ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटलजी राष्ट्र कवि थे एवं उच्च कोटि के राजनेता थे। रविदास ने अटल जी के लिखित कविता को सुनाया -

मौत की उम्र क्या है दो पल भी नहीं
जिंदगी सिलसिला आजकल कि नहीं 
मैं जी भर के जिउं मैं मन से मरुं लौट कर आऊंगा कुच से क्यों डरुं।। 

बैठक में उपस्थित प्रदीप दुबे ने अटल जी के शासनकाल में किए गए राष्ट्रहीत के कार्यों की चर्चा विस्तृत रूप से की। बैठक में मुख्य रूप से मनोज पांडे उपाध्यक्ष,श्रीमन नारायण तिवारी, इंदु देवी, मीना सिंह कुशवाहा,इंद्रेललेश पाठक, संत सिंह, मिठाई सिंह, सुनील सिंह, दीपक पांडे ,हिरामन पासवान, सोनू राय, रमेश वर्मा, शंकर केसरी, धर्मेंद्र पांडे, उदय गुप्ता, आशानंद सिंह, ज्वाला सैनी, तेज प्रताप सिंह,सुमन श्रीवास्तव,कमलेश मिश्रा, अनु मिश्रा, सुनील कुमार तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उपस्थित रहे।
 उमाशंकर राय
जिला मीडिया प्रभारी
 भाजपा बक्सर