- बटुर बाड़ी अररिया के हाजी तसव्वर साहब ने 135 वर्ष की आयु में आज आखिरी सांस ली
- मरहूम के जनाजे की नमाज उनका अपना पोता हाफिज शोएब आलम ने पढ़ाया
अररिया,
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंतखाब आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अररिया जिला के बटुर बाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के निवासी हाजी तसव्वर साहब के इंतकाल पर गहरा अफसोस जाहिर किया है। श्री आलम ने कहा इनके इंतकाल की खबर मोहम्मद मुनीश आलम ने दी. उन्होंने कहा की मरहूम हाजी तसव्वर साहब के पोते मोहम्मद शोएब आलम और साजिद से मोबाइल पर बातचीत कर संतावना दिया.
श्री आलम ने बताया की 1904 की सर्वे में मरहूम की उम्र 12 से 15 साल बताई जा रही है. उन्होंने कहा मरहूम तसव्वर साहब इलाके के सबसे उम्रदराज बुजुर्ग के जाने का गम गांव के सभी लोगों में महसूस किया जा सकता है. इनके जनाजे की नमाज उनके अपने पोते मौलाना शोएब साहब ने पढ़ाया और सभी लोगों ने इनकी मगफरत के लिए दुआ किया अधिक संख्या में लोग जनाजे में मैं पहुंचकर उनके मगफरत के लिए दुआ मांगी.
श्री आलम ने कहा के मरहूम हमेशा आज़ान के सुनने का इंतजार करते और लोगों से पूछते रहते थे ताकि ववक्त पर पढ़ लूं. शोक व्यक्त करने वाले में क्षेत्र के मोहम्मद मोनीश आलम, रिजवान आलम, जैनुल आबिदीन, मोहम्मद शोएब आलम मोहम्मद मुन्ना,तबरेज आलम, नौशाद आलम आदि लोग ने किया.
श्री आलम ने कहा कि अल्लाह मरहूम को जन्नत उल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता करें और उनके रिश्तेदारों को सब्र आमीन.