पूर्णिया के पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल रानीपतरा थाना पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है, जिसका मेडिकल करवाकर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी और सनोज कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया उसमें बैठे युवकों के मुंह से शराब की बू आ रही थी जिसका जांच करवाया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। उसके बाद मेडिकल करवाकर युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.