Header Ads Widget

पालीगंज पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा बरामद किया



पालीगंज संवाददाता:- नितीश कुमार

पालीगंज/ मंगलवार को थाना क्षेत्र के मधमा गांव स्थित दो घरों में छापेमारी कर पुलिस ने दो देशी कट्टा बरामद किया है।

     जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मधमा गांव निवासी रामप्रीत यादव के पुत्र अरबिंद कुमार तथा अरबिंद कुमार के पुत्र प्रिय रंजन कुमार दोनों अवैध हथियार रखता है। वही सूचना पाकर पुलिस ने मंगलवार को मधमा गांव स्थित दोनों के घर मे छापेमारी किया। जिसके दौरान दो देशी कट्टा बरामद हुई है।

     इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि दो देशी कट्टा बरामद हुई है। आगे की कार्यवाई किया जा रहा है।