न्यूज़ डेस्क पटनाः बिहार का मोस्ट वांडेट रूमी मलिक की मौत सोमवार को हो गई. रूमी मलिक पटना के कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूमी मलिक को एक माह पहले गोली मारी गई थी, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस का मानना है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में रूमी मलिक घायल हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था. सोमवार को रूमी मलिक की मौत की पुष्टि कोतवाली पुलिस ने कर दी है.
कुख्यात अपराधी रूमी मलिक पटना, नालंदा और जहानाबाद का वांडेट था. तीनों जिलों में उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे. बता दें कि बिहार में 90 के दशक में आपसी वर्चस्व को लेकर कई लोगों की जान गई थी. कई कुख्यात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उसी समय कुख्यात रूमी मलिक का नाम सामने आया था, जो जहानाबाद, नवादा और पटना में अपराध का पर्याय बना हुआ था.
रूमी मालिक मूल रूप से नालंदा का रहने वाला था. सबसे हैरानी की बात है कि इतना बड़ा कुख्यात अपराधी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जी बाग कई सालों से रह रहा था, लेकिन इसके बारे में पुलिस को कानों कान खबर नहीं थी. एक माह पूर्व उसे यह कहकर अस्पताल में भर्ती कराया गया कि, रूमी मंडल सड़क हादसे में घायल हो गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उसे गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.