न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर दरभंगा से आई है जहां असामाजिक तत्वों ने नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया. बलिया ब्रह्मस्थान मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आपत्तिजनक पशु के अवशेष मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मंदिर परिसर में इलाके के लोग जुटने लगे. जिससे इलाके में तनाव बढ़ने लगा. मौके की नजाकत को देख आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर धार्मिक स्थान पर साजिश फैलाने की कोशिश नाकाम कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीओ चंद्रिमा अन्नी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से असमाजिक तत्व को खोज कर सजा देने की बात कहकर मामले को शांत किया. वहीं बैठक में तय हुआ कि कल सुबह फिर से सभी स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जाएगी. इस तरह के घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं तनाव को देखते हुए एसडीओ ने मौके पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है।