Header Ads Widget

नाइट ब्लड सर्वे के लिये जिले के विभिन्न प्रखंडों में 22 स्थान चिह्नित



  • -सर्वे के दौरान रात साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक लिया जायेगा लोगों का ब्लड सैंपल
  • -फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त को होगा एमडीएम राउंड संचालित  
अररिया, 05 जून । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA 

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इससे पूर्व जिले में संभावित फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिये नाइट ब्लड सर्वे का कार्य संपन्न कराया जाना है। सर्वे के लिये जिले के विभिन्न प्रखंडों में 22 स्थान चिह्नित किये गये हैं। जहां निर्धारित तिथि को रात साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक जांच के लिये लोगों का रक्त सैंपल जुटाये जायेंगे। जांच के दौरान प्रति सेशन साइट 300 लोगों का रक्त सैंपल लिया जायेगा। ताकि फाइलेरिया संक्रमण दर का पता लगाया जा सके। इसके लिये जिले के सभी प्रखंडों में दो सेशन साइट चिह्नित किये गये हैं। जहां नाइट ब्लड सर्वे का कार्य संपन्न कराया जाना है। 

नाइट ब्लड सर्वे कार्य की सफलता को लेकर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण में इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सर्वे का उद्देश्य व इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, वीडीसीओ ललन कुमार सहित सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम व बीसीएम शामिल थे। 

नाइट ब्लड सर्वे के लिये जिले में 22 स्थान चिह्नित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे के लिये जिले के सभी प्रखंडों में दो पंचायतों में सेशन साइट संचालित किया जायेगा। इसके अलावा अररिया व फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में अलग से दो-दो साइट संचालित होंगे। डीवीबीडीसीओ ने बताया कि प्रत्येक सेशन साइट पर जांच के लिये 300 लोगों का रक्त सैंपल संग्रह किया जाना है। फाइलेरिया परजीवी रात के समय ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसलिये निर्धारित सेशन साइट पर रक्त संग्रह कार्य रात साढ़े आठ बजे से 12 बजे के बीच संचालित किया होगा। रक्त नमूनों की जांच के लिये दो लैब टेक्नीशियन राज्य स्तर से प्रशिक्षित किये जायेंगे। जो बाद में मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य लैब टेक्नीशियन को जांच से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारियों से अवगत करायेंगे। 

सभी प्रखंडों में सर्वे के लिये दो पंचायत चिह्नित -

नाइट ब्लड सर्वे के लिये अररिया ग्रामीण से बटुरबाड़ी व चातर का चयन किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में अररिया आरएस रेलवे स्टेशन व कोकड़वा वार्ड संख्या 29 में सेशन साइट बनाये गये हैं। फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में जोगबनी व मटियारी व ग्रामीण क्षेत्र में बोकरा व टेढ़ी मुसहरी में सेशन साइट संचालित होगा। इसी तरह भरगामा में सिमरबनी व बीरनगर, जोकीहाट में प्रसादपुर व हरदार, कुर्साकांटा में कुआड़ी व कुर्साकांटा, नरपतगंज में सोनापुर व मदूरा दक्षिण, पलासी प्रखंड में कनखुदिया व नकटाखुर्द, रानीगंज में धामा व रामपुर, सिकटरी में बरदाहा व मजरख में नाइट ब्लड सर्वे के लिये सेशन साइट संचालित किया जायेगा।  

जांच के लिये 20 साल से अधिक उम्र के लोगों का लिया जायेगा रक्त सैंपल -

डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे के दौरान 20 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त सैंपल जांच के लिये लिया जायेगा। प्रत्येक सेशन साइट से 300 सैंपल जांच के लिये लिये जाने हैं। संग्रह किये गये रक्त रेंडम जांच के लिये पटना भेजा जायेगा। सर्वे कार्य की सफलता में सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम व बीसीएम को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उचित सहयोग व समर्थन प्राप्त करते हुए आशा कार्यकर्ताओं की मदद से सफलता पूर्वक सर्वे का कार्य संपन्न कराने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया।