Header Ads Widget

बिहार के विकास, शांति, समृद्धि के लिए बाबा खडगेशवर नाथ की पूजा अर्चना किए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी किमी आनंद लोक सभा संयोजक एवम मीडिया प्रभारी


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

  • सम्राट चौधरी के साथ सांसद समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता थे मौजूद, सभी ने मां खड्गेश्वरी का लगाया जयकारा
  • अररिया के हृदय स्थल बाबा जी कुटिया में सम्राट चौधरी ने लगाया कई फलदार पौधा
  • नानू बाबा ने सम्राट चौधरी को दिया पीतल का गदा,बोले हनुमान जैसा है बिहार का सेवक

सूबे के सुख समृद्धि के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचे। जहां उनके साथ सांसद समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष ने मां खड्गेश्वरी महाकाली को चुनरी व प्रसाद चढ़ाया। 





वही नानू बाबा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पीतल का गदा भेट दिए। नानू बाबा ने बताया कि सम्राट चौधरी बिहार के लिए हनुमान जैसा सेवक हैं। जहां मां खड्गेश्वरी के साधन नानू बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद सूबे के सुख समृद्धि के लिए बाबा खड्गेश्वर नाथ का रुद्राभिषेक किया। 



वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ का जमकर जयकारा लगाया। रुद्राभिषेक के बाद सम्राट चौधरी अपने दल बल के साथ अररिया के हृदय स्थल बाबाजी कुटिया पहुंचे। जहां कई फलदार पौधा लगाया।लोकसभा संयोजक मीडिया सह मिडिया प्रभारी भाजपा के किमी आनंद ने बताया कि भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के सुख समृद्धि के लिए बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली व उनके साधक नानू बाबा से आशीर्वाद लिए। 




वही पर्यावरण को स्वच्छ व बेहतर बनाने के लिए अररिया के हृदय स्थल बाबाजी कुटिया में कई फलदार पौधा भी लगाया गया। किमी आनंद बताया कि भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खड्गेश्वरी महाकाली व नानु बाबा से काफी आस्था है। जब भी वह कोई काम करते हैं तो उनका आशीर्वाद लेकर ही करते हैं। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली समेत व कई जगहों से मां को चुनरी लाकर चढ़वा चुके हैं। वही मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा,पंडित उमेश झा,पंडित ललित नारायण झा व शंकर माली के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का रुद्राभिषेक कराया गया। मौके पर सांसद, विधायक समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।