SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जाप सुप्रीमों ने तेजस्वी और नीतीश के बचाव करते हुए भाजपा की सरकार पर आड़े हाथों लेते हुए कहा- सिंगला कंपनी ने नहीं भरा था टेंडर, हिम्मत है तो सी बी आई जांच कराए।
पप्पू यादव ने कहा की एक साल पहले भी पुल टूटने के बाद सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात आई थी। लेकिन एक साल के बाद भी रिपोर्ट क्यों नहीं आई। कंपनी को कौन सरंक्षण दे रहा है।
बिहार में 90 फीसदी पुल के निर्माण का जिम्मा सिंगला को दिया गया है। क्या इस घटना के बाद उसे रोका जायेगा। उन्होंने कहा की किसी कीमत पर सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। रेल हादसा हो या पुल हादसा। इन सबमें सिर्फ नौकरशाह जिम्मेदार होते हैं। जबकि कहीं न कहीं इनके आका नेता लोग होते हैं।