Header Ads Widget

अपनी इकलौती सुपुत्री निशु प्रिया के जन्मदिन पर श्री मिश्रा ने किया क्रिकेट सामग्री का वितरण, लगाए तीन पेड़


  • हरेक शुभ दिन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण का सभी लें संकल्प : संजय मिश्रा
  • अपनी इकलौती सुपुत्री निशु प्रिया के जन्मदिन पर श्री मिश्रा ने किया क्रिकेट सामग्री का वितरण, लगाए तीन पेड़
अररिया

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा ने अपनी इकलौती सुपुत्री निशु प्रिया के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के बीच क्रिकेट सामाग्री का वितरण एवं वृक्षारोपण कर बेटी निशु प्रिया का जन्मदिन मनाया।

श्री मिश्रा ने कहा कि "माय बर्थ माय अर्थ" श्लोगन को ध्यान में रख आज का दिन मेरे लिए काफ़ी खुशी का दिन है।क्योंकि आज की तारीख को मेरी पुत्री निशु प्रिया जन्म हुआ।इसी वजह से आज का कार्यक्रम काफी व्यस्ततम रहा हम सबेरे अपनी पुत्री निशु के लिए मां खड्गेश्वरी से आशीर्वाद प्राप्त पर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया। 



तत्पश्चात अपने फार्म हाउस पहुंचकर तीन फलदार पौधा रोपण किया। उन्होंने हरेक शुभ दिन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी भी पौधा रोपण का संकल्प लें।




इसी क्रम में शिवपुरी यूंगर्स के बीच पहुंचकर बल्ला और बॉल देकर युवाओं को हौसला बढ़ाया । मौके पर समीर मिश्रा , मंगल यादव, प्रभु सुमन, रजनीश, चंदन, आदित्य इत्यादि लोग मौजूद थे।