न्यूज़ डेस्क। पटना के बाकरगंज मुहर्रमपुर से पीरबहोर थाने की पुलिस ने लोडेड पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को उस समय गिरफ्तार किया जब वो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था।
गिरफ्त में आया कुख्यात अपराधी :
पीरबहोर थाने के थाना अध्यक्ष के मुताबिक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गये हैं। पुलिस उसे गिरफ्त में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गये अपराधी का नाम तौफिक उर्फ जिम्मी बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है।
पीरबहोर थानाध्यक्ष पर तानी थी पिस्टल :
दरअसल, जिम्मी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस ने जाल बिछाया और फिर उसकी घेराबंदी की। हालांकि पुलिस की मौजूदगी देख वह हक्का-बक्का रह गया और फिर पीरबहोर थानाध्यक्ष पर पिस्टल तान दी। हालांकि पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। फिलहाल पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां हासिल हुई हैं।
फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा, 6 महिला एवं 3 पुरुष गिरफ्तार... देखें वीडियो 👇